The financial condition of Anil Ambani, once considered one of the top industrialists of the country, has now become such that he has to sell even jewelry to pay his lawyers fees. On Wednesday, Anil Ambani said in a UK court that he did not have any significant assets, Anil Ambani said that between January to June this year he sold jewels worth Rs 9.9 crore and Now they do not have anything valuable
कभी देश के टॉप उद्योगपतियों में शुमार रहे अनिल अंबानी की आर्थिक हालत अब ऐसी हो गई है कि अपने वकीलों की फीस भरने के लिए उन्हें गहने तक बेचने पड़ रहे हैं।जी हां कर्ज में डूबे अनिल अंबानी ने तीन चीनी बैंकों से लोन मामले में अपनी संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा किया है.शुक्रवार को ब्रिटेन की एक अदालत में अनिल अंबानी ने बताया कि उनके पास कोई महत्वपूर्ण संपत्ति नहीं है,अनिल अंबानी ने कहा कि इस साल जनवरी से जून के बीच उन्होंने 9.9 करोड़ रुपये की कीमत के गहने बेचे और अब उनके पास वैसा कुछ कीमती सामान नहीं बचा है
#AnilAmbani #UKCourt